जनपद चमोली में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः पालन हेतु फ्लाइंग एवं स्टेटिक टीम का गठन किया गया है। दिनांक 27/03/2024 को FST टीम जोशीमठ व थाना जोशीमठ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-11-CA-0588 (पिकअप) को चैक किया गया तो उक्त वाहन में NGO बाल रक्षा भारत नई दिल्ली के पदाधिकारियों द्वारा जोशीमठ क्षेत्र की जनता को वितरित किये जाने हेतु लाये गए 131 फैमिली सर्वाइवल किट बरामद की गयी। जिन्हे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों से अवगत कराते हुए बरामद फैमिली सर्वाइवल किट को नियमानुसार जब्त कर सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर कोतवाली जोशीमठ पर दाखिल किया गया है।
विवरण टीम-1.श्री शैलेन्द्र सिंह रावत, 2. हे0का0 पवन कुमार 3. का0 अरुण गैरोला, 4 .का0 दीपक भंडारी, 5. हो0गा0 दीपक कुमार