2 वन्य जीव तस्कर जोशीमठ के सुराईथोटा अनुभाग के कोशा रिज़र्व क्षेत्र से गिरफ्तार

चमोली। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग जोशीमठ की जोशीमठ रेंज में उप वन संरक्षक महोदय द्वारा वन्य जीव अपराधों की रोकथाम के कड़े निर्देशों के क्रम में, उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदया के पर्यवेक्षण एवं वन क्षेत्राधिकारी जोशीमठ के कुशल निर्देशन में 2 वन्य जीव तस्करों को सुराईथोटा अनुभाग के कोशा रिज़र्व क्षेत्र से पकड़ा गया । दिनांक 15/12/2024 को जोशीमठ रेंज की सुराईथोटा अनुभाग की 4 सदस्य टीम कोषा रिज़र्व में गश्ती पर थी । गश्त के दौरान टीम लीडर कुलदीप नेगी द्वारा दो संदिग्धों को देखा एवं टीम के अन्य सदस्यों की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ लिया एवं पूछताछ की गई । जिसमे पकड़े गए अभियुक्तों से कस्तूरी मृग की ग्रंथि , कस्तूरी मृग के मांस , शिकार में प्रयुक्त हथियार एवं फंदों के साथ मौके पर मिला । जिनको मौका से गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल करवाकर माननीय न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसारी भेज दिया गया है ।

अभियुक्तों का नाम एवं पता –

1. भान बहादुर शाही पुत्र श्री कुम्भा बहादुर शाही ग्राम जार्जी , तहसील – करनाली , जिला – जुमला , नेपाल

2. ⁠प्रेम बहादुर शाही पुत्र श्री कृष्ण बहादुर शाही ग्राम जार्जी , तहसील – करनाली , जिला – जुमला , नेपाल ।

विभागीय टीम का नाम एवं पद –

1. श्री कुलदीप नेगी , वन दरोगा

2. श्री कलम सिंह बिष्ट , वन आरक्षी

3. श्री रोहित कुमार, वन आरक्षी

4. ⁠श्री निर्मल रंजन , वन आरक्षी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *