ज्योतिर्मठ।आगामी चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष ज्योतिर्मठ देवेश्वरी शाह की अध्यक्षता में पर्यावरण मित्रों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में उचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रियों की सहायता करने को लेकर चर्चा हुई ।
इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने नगर पालिका अध्यक्ष के सम्मुख अपनी आवास, मंदिर, वेतन की समस्या को भी प्रमुखता से रखा। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड बैठक में पर्यावरण मित्रों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र के सभासद प्रवेश डिमरी, प्रदीप भट्ट, प्रदीप पंवार, सौरव राणा, दीपक शाह ललिता देवी एवं जयदीप मद्रवाल मौजूद रहे।