ज्योतिर्मठ। जनपद में स्वास्थ्य ज्योर्तिमठ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से खंड विकास कार्यालय के परिसर में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा शनिवार को विकासखंड ज्योर्तिमठ चमोली के महिलाओं एवं दिव्यांग जनों हेतु मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का विधिवत रूप से माननीय ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैष्णव कृष्णा एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौतम भारद्वाज ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित किया।

स्वास्थ्य शिविर में 814 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में , 62अस्थि रोग ,45 नाक कान गला , 35 बाल रोग,70नेत्र, 38 दंत रोग, 77 फिजिशियन एवं , 35स्त्री रोग,107 गैर संचारी रोगो का स्क्रीनिंग किया गया। 94एक्स-रे, 52 रक्त जांच, 16 गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच ) किया गया। आयुर्वेद विभाग के द्वारा 70 लोगों उपचार, होम्योपैथी विभाग के द्वारा 81 लोगों का उपचार, रक्तदान शिविर में कुल 04 यूनिट रक्तदान किया गया। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 24 बालको एवं 30 बालिकाओं को स्वास्थ्य परामर्श, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 20 लाभार्थियों को नि :शुल्क निकोटेक्स एवं परामर्श, 94 लोगों का टीवी की जांच,

स्वास्थ्य शिविर मे लाभार्थीयों को08 विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 12लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाया गया। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर के द्वारा 17 लाभार्थियों का स्वालंबन कार्ड बनाए गए, समाज कल्याण विभाग के द्वारा अस्थि रोग विशेषज्ञ के परीक्षण के उपरांत एक लाभार्थी को व्हीलचेयर दो लाभार्थी को कान की मशीन, एवं दो लाभार्थियों को छड़ी प्रदान किया गया, जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र के गांवों से पहुॅचे लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वच्छतोउत्सव के अंतर्गत जोशीमठ नगर के नगर पालिका के 41स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य जाँच, परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया. एवं पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मल प्रसाद, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0 अंबरीश कुमार, फिजिशियन डॉ जय जीत गुहा , ईएनटी सर्जन डॉ0 प्रियंका , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी रावत, डेंटल सर्जन डॉ अनुराग सक्सैना , माइक्रोबायोजिस्ट डॉ पवन पाल, महिला चिकित्सा अधिकारी कुसुम पंखौली, कार्यक्रम का संचालन एवं स्वास्थ्य विभाग के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी जिला स्वास्थ्य संचार अधिकारी उदय सिंह रावत के द्वारा दिया गया। जिला गुणवत्ता मैनेजर खेम सिंह, परामर्शदाता तंबाकू कार्यक्रम प्रवीण बहुगुणा, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम परामर्शदाता श्रीमती रेखा एवं विक्रम सिंह रावत, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण द्वारिका जी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *