ज्योतिर्मठ। उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ में विराजमान भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी श्रीदेवी जी का 52वां पाटोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया । आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी को भगवती की महापूजा और आरती कर सब भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।
आज के कार्यक्रममें उपस्थित रहे ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के शिष्य प्रत्यक्चैतन्यमुकुन्दानन्द गिरि ने देवी जी की महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
ज्योतिर्मठ व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि देवी मा की कृपा ज्योतिर्मठ क्षेत्र पर बना रहे इसलिए समय समय पर विशेष अनुष्ठान होते रहते हैं । इस अवसर पर सर्वभूतहृदयानन्द ब्रह्मचारी, कुशलानन्द बहुगुणा, शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, कमलेशकान्त कुकरेती, मनोज गौतम, आनन्द सती , मनोज भट्ट, ईश्वरानन्द ब्रह्मचारी, कमल रतूडी, व्यापार सभा अध्यक्ष नैनसिंह भण्डारी, विक्रम फर्स्वाण, ललित थपलियाल, नन्दादत्त सिलोडी, सभासद सौरभ राणा, हर्षवर्धन कमदी, सभासद प्रदीप भट्ट, अभिषेक बहुगुणा , रुद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे