उत्तरकाशी /29 जून। उत्तराकाशी के यमुनाघाटी में कल देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। एन एच 134 की रोड़ आठ जगह से वास आउट हो गयी है। सिलाई बेंड के पास रिजॉर्ड के निर्माण कार्य मे जुटे 28 मजदूरों में से 19 मजदूरों को पाली गाड़ बड़कोट पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। जबकि 9 मजदूर अभी भी लापता हैं। जिसमे दो के शव मिल चुके है।
घटना की जानकारी मिलते ही पालिगाड़ में तैनात पुलिस, राजस्व टीम देर रात्रि को घटना स्थल पहुँच गयी थी। जबकि आज सुबह एनएच के अधिशासी अभियंता ,उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एन डी आर एफ, एसडीआरएफ, आई टी बी पी के जवान मौके पर पहुँच गये थे। रेस्क्यू जारी है। आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी विभाग युद्ध स्तर पर रेस्क्यू में लगे है। यमुनोत्री धाम की ओर लगभग 900 से अधिक तीर्थयात्रियों को जानकीचट्टी में रोका गया है हालात सामान्य होते ही जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किया जाएगा।