जोशीमठ । आज जोशीमठ के मूल, पुस्तैनी निवासी नढोल दमाऊ के साथ हल कंडी एवं कुदाल लेकर जोशीमठ नगर के भू धंसाव ट्रीटमेंट एवं जोशीमठ के पास ही सुरक्षित जॉन में पुनः विस्थापन की मांग को लेकर हजारों की संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए। जोशीमठ बाजार में अपनी विविध मांगों को लेकर एक विशाल जन आक्रोश रैली निकालकर सरकार एवं एन टीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रीबाद में तहसील परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। वही मूल एवं पुस्तैनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल ने मूल पुस्तैनी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो वह आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए विचाराधीन है।
वही इस संदर्भ में मूल पुस्तैनी लोगों द्वारा अपनी विविध मांगों लेकर तहसील प्रशासन के माध्यम सरकार को ज्ञापन दिया गया।
इस विशाल रैली में जोशीमठ के विभिन्न सभी वार्डों से हजारों की संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।