जोशीमठ क्षेत्र के ग्राम सभा लामबगड़, पटुड़ी गांव में श्रीरामलीला महायज्ञ का मंचन शुरू

जोशीमठ। लामबगड़।  जोशीमठ क्षेत्र के ग्राम सभा लामबगड के पटुडी गांव मे मंगलवार से श्री रामलीला महायज्ञ का मंचन शुरू हो गयाहै।  रामलीला का शुभारम्भ बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीप प्रज्वलित एवं रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष  देवेन्द्र सिंह रावत , कमेटी के पदाधिकारी गण हारमोनियम मास्टर जगदीश चौहान,  तबला वादक अंकित नैनवाल , ग्राम प्रधान भुवनेश्वरी देवी ,महिला मंगल दल अध्यक्षा गीता चौहान नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बलराम चौहान, गांव के बुजुर्ग बचन सिंह चौहान एवं रघुनाथ सिंह चौहान उपस्थित रहे।

साथ ही रामलीला के शुभारंभ पर बतौर  विशिष्ट अतिथि के रूप में दिगम्बर पवांर  पूर्व मण्डल अध्यक्ष,  सुधीर मेहता, नीरज बडोला  देवप्रयाग से सम्मलित हुए। वन्ही रामलीला कमेटी  का कहना है कि इस वर्ष चार वर्षों के बाद गांव में भगवान राम चन्द्र जी के अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण की खुशी व भगवान की कृपा सम्पूर्ण गांव व क्षेत्र मे बनी रहे। इस निवेदित यहां पर ग्राम वासियों द्वारा भगवान राम जी का मंचन किया जा रहा है। साथ ही सभी रामभक्तजनो  को ग्राम सभा लामबगड के पटुडी गांव मे पहुंच करकर भगवान श्री रामचन्द्रजी की लीला के मंचन को देखने आग्रह किया ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *