जयपुर में राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में आयोजित माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान समारोह 2024 में चमोली की एथेलेटिक मानसी नेगी को मां नंदा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। वन्ही जयपुर में 17 मार्च को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 11 महिलाओं को भी माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान प्रदान किया गया।