तपोवन विष्णु गाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

ज्योर्तिमठ। तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में गणतन्त्र दिवस का राष्ट्रिय पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य महाप्रबंधक पी ए पांडे के द्वारका ध्वज प्राचीर पर राष्ट्रिय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आरंभ हुआ। अलकनंदा महिला समिति की सदस्याओं एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत का भव्य गायन किया गया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ साथ मेकेनिकल विभाग की फायर विंग द्वारा पानी से तिरंगे की छवि बना कर इस कार्यक्रम को अति रमणीक बना दिया।

मुख्यमहप्रबंधक ने अपने उद्बोधन से पूर्व सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाते हुए उन सभी से आवाहन किया कि सभी लोग अपने कार्यक्षेत्र के साथ साथ अपने निजी और सार्वजनिक जीवन में सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दें। मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया कैसे एक छोटी सी दुर्घटना भी हमारी उत्पादकता और निजी जीवन को किस तरह प्रभावित कर देती है।

मुख्य महाप्रबंधक  ने एनटीपीसी की उपलब्धियों को सबके साथ साझा करते हुए सबको 76वें गणतन्त्र दिवस कि शुभकामनाएँ दी।
बाद में मुख्य महाप्रबंधक महोदय एवं सभी विभागाध्यक्षों द्वारा महाप्रबंधक सम्मान हेतु चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया।साथ ही मिष्ठान्न वितरण कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *