ओम प्रकाश डोभाल बने रेडक्रॉस सोसायटी के जिला अध्यक्ष

ओमप्रकाश डोभाल अध्यक्ष एवं सुरेंद्र रावत बने जिला सचिव

चमोली।  रविवार को जिला अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस सोसाईटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुवा।  जिला सभागार गोपेश्वर में रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक की गई, बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव दलवीर सिंह बिष्ट ने विगत 3 वर्षों की कार्यवाही एवं आय व्यय का लेखा समिति के सामने रखा।

इस दैरान रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि ओमप्रकाश भट्ट ने रेडक्रॉस के मूल सिद्धांतों को लोगो के सामने रखा।

जिसके बाद नई कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश डोभाल, उपाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत,सचिव सुरेंद्र रावत(अंशु) एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चरण सिंह को निर्विरोध चुना गया।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ओम प्रकाश डोभाल को वर्ष 2023 में पुलिस महा निर्देशक उत्तराखंड द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित एवं घायलों को हर संभव मदद करने के लिए गुड सेमरियटन एवार्ड से भी नवाजा गया।

इस दौरान भगवत बिष्ट, धन सिंह गरिया, कृष्ण कुमार सेमवाल, विनोद रावत, इंद्रबिष्ट, डॉ दिनेश सती, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ दर्शन नेगी, डॉ भावना, डॉ हर्षी, सुनील बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *