मैराथन दौड़ और पौणा नृत्य के साथ दो दिवसीय औली विंटर कार्निवाल का भव्य आगाज

औली। मैराथन दौड़ और पौणा नृत्य के साथ शनिवार से दो दिवसीय औली विंटर कार्निवाल का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण एवं विंटर गेम एसोसिएशन उत्तराखंड के द्वारा शुरू हो गया है। आज पहले दिन आइटीबीपी सुनील से औली तक लगभग 9 किलोमीटर तक हुई मैराथन रेस आयोजित की गई। परसारी गांव की संस्कृत टीम एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों  द्वारा झुमैलो नृत्य एवं उत्तराखंड के सीमांत वर्ती क्षेत्र में प्रचलित पौणा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।  नेशनल स्की कोच अजय भट्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत  एवं सम्मान किया गया।  परेड कमाण्डर उप सेनानी नानक चंद के नेतृत्व मे प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास्ट किया। आज प्रथम दिन मैराथन दौड़ के महिला वर्ग में उत्तराखंड की सरोजिनी ने प्रथम स्थान आईटीबीपी की कुसुम राणा ने द्वितीय स्थान आईटीबीपी की सोलमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में विजय सिंह ने प्रथम स्थान रोहित ने द्वितीय स्थान और गढ़वाल स्काउट के देवेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नॉर्डिक वॉक रेस की महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईटीबीपी की सपना द्वितीय स्थान किरन और तृतीय स्थान पूजा बिष्ट ने प्रात किया। वही नॉर्डिक वॉक रेस के पुरुष वर्ग में आइटीबीपी के रजत शर्मा ने प्रथम स्थान, राजेश कुमार ने द्वितीय स्थान और उत्तराखंड के हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हॉर्स राइडिंग में उत्तराखंड के दिव्यांशु चौहान ने प्रथम स्थान, जयप्रकाश सिंह ने द्वितीय स्थान एवं विवेक चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

योग प्रशिक्षक प्रदीप भट्ट द्वारा सूर्य नमस्कार के साथ योग द्वारा होने वाले  विभिन्न प्रकार के शारीरिक लाभ की जानकारी दी गई। समारोह का माइक सचालन रेड क्रॉस सोसाइटी केअध्यक्ष ओमप्रकाश डोभाल एवं पूर्व सभासद समीर डिमरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सेना की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन के कमाडिंग ऑफीसर कर्नल शांतुनू बाउरी, असम राइफल्स के कामाडिंग ऑफिसर कर्नल तिवारी,  एसडीएम चंद्र शेखर  बशिष्ठ,। नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ,डीएफओ बीवी मर्तोलिया, सहायक सेनानी विजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व पालिकध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा नेता लक्ष्मण फरकिया,  सुभाष डिमरी,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरेन्द्र राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फर्स्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी, नेशनल स्की कोच एल एस मेहता, जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी, विजयन्त रावत, विजय रतूड़ी, विजय सती, अभिषेक पंवार व विकेश डिमरी सहित नगर पालिका ज्योतिर्मठ के सभी वार्डों के सभासदगण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *