ज्योतिर्मठ। विद्या भारती पर्यावरण सरंक्षण योजना के अन्तर्गत विशेष कार्यक्रम हरेला सप्ताह 15 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक के विविध कार्यक्रम के तहत् द्वितीय दिवस पर “ एक छात्र एक पौधा ”टैग लाईन के साथ आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के एन एस एस यूनिट तथा एन सी सी कैडेट्स द्वारा डांडो वार्ड में वृक्षारोपण एवम स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में औषधीय पादपों तथा फूलों का रोपण भी किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा छात्रों को बरसात के मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर संक्रामक बीमारियों से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम संयोजक कैप्टन भारत भंडारी तथा हरेंद्र नेगी द्वारा बताया गया कि इस हरेला सप्ताह अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण के बहुआयामों में भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय के प्रत्येक छात्रों का प्रतिभाग कराया जायेगा तथा 21 जुलाई को भव्य कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार, मनोज बुटोला, कैलाश भट्ट, नितिन भट्ट, आशुतोष डोभाल, चंद्रकला परमार, आरती नेगी, करिश्मा, संगीता नेगी, सलोनी रावत साहित 120 छात्र – छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।