ज्योतिर्मठ। हरेला महोत्सव 16 जुलाई 2025 । हरेला पर्व पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग / वन विभाग की ओर से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं हिमक्रीड़ा स्थल औली में स्कीइंग स्लोप के निकट वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ,आईटीबीपी माउंटेनियरिंग एंड स्कीइंग इंस्टीट्यूट के आईजी आशुतोष रावत, औली स्कीइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट रहे।
कार्यक्रम में वन विभाग की उप प्रभागीय वनाधिकारी सुमन, वन क्षेत्राधिकारी जोशीमठ गौरव नेगी, वन क्षेत्राधिकारी फूलों की घाटी चेतना कांडपाल , भाजपा नगर अध्यक्ष अमित सती ,असम रेजीमेंट के मेजर जॉन्स जॉर्ज, सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट विनोद राठौर, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार पत्रकार नितिन सेमवाल सहित GMVN ,आईटीबीपी, आर्मी, NDRF और वन विभाग की टीम ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें लगभग 400 लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस अवसर पर अपने विचार रखे गए एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।