स्वतंत्रता दिवस पर बदरीनाथ मंदिर में ध्वजारोहण, मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने फहराया तिरंगा
बदरीनाथ । देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम स्थित मंदिर परिसर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए भगवान बदरीनाथ से प्रार्थना की ध्वजारोहण के बाद मंदिर परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविन्द्र भट्ट सहित मंदिर समिति के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।