ज्योतिर्मठ, 29 अक्टूबर :
उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल की अंतर महाविद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता ,जिसका आयोजन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में किया गया , में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 टीमों के मध्य द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टीम का नेतृत्व महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर व महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के सदस्य डॉ नवीन पंत व कार्यालय सहायक श्री हरीश सिंह नेगी द्वारा किया गया ।
प्रतिभागी छात्राओं में पूर्णिमा, अपेक्षा, दीया , दिव्या, करिश्मा, सिमरन, आयशा, आंचल और नेहा शामिल रही । छात्र करिश्मा द्वारा एकल नृत्य में भी अपनी प्रस्तुति दी जहां 40 टीमों के मध्य वह टॉप 7 में रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहीं और कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने छात्राओं की इस उपलब्धि पर शुभाशीष और बधाइयां दी। छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार निदेशक ऋषिकेश कैंपस प्रोफेसर महावीर सिंह रावत द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग मौजूद रहे। डॉ. नंदन रावत, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. धीरेंद्र सिंह , गुरुद्वारा प्रबंधक ज्योतिर्मठ और रणजीत सिंह राणा ने इस कार्यक्रम में पृष्ठभूमि सहयोग प्रदान किया।

