ज्योतिर्मठ। आज 9 नवम्बर 2025 को पीएम श्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ इस अवसर पर विद्यालय की nss इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत एनएसएस की छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इसके पश्चात छात्राओं द्वारा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली भाषण निबंध कविता आदि में प्रतिभाग किया गया छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कौशल कार्यक्रम के तहत बनाई गई विभिन्न सामग्रियों तथा विज्ञान व गणित के मॉडल ब्यूटी एंड वैलनेस तथा अन्य विषयों की मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा अपनी मातृभाषा गढ़वाली में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के महत्व तथा राज्य आंदोलन से संबंधित जानकारी छात्रों के साथ साझा की तथा इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रही

