चमोली। उत्तराखंड में ग्राम्य विकास और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने बताया कि अब ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास के लिए होने वाले विकास कार्यों में कार्यरत श्रमिकों को भी श्रम विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा! उत्तराखंड में ग्राम्य विकास और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) ने मिलकर एक पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर जितने भी ग्रामीण विकास के अंतर्गत श्रमिक हैं, जिन्होंने 90 दिन का रोजगार निर्माण कार्य में पूरा कर लिया है, वो इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें श्रम विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ मिलेगा! मेरा उन तमाम श्रमिक भाइयों से आग्रह हैं जिन्होंने ग्रामीण विकास के कार्यो में कम से कम 90 दिन का रोजगार किया है वे लोग किसी भी सीएससी सेन्टर पर जाकर इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर, श्रम विभाग द्वारा दी चलाई जाने वाली तमाम योजनाओं का लाभ लें! कहा कि श्रमिक भाई बहनों के हित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा सरकार का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ एवं आशा करता हूँ कि आप भविष्य में भी श्रमिक भाई बहनों के उत्थान लिए इसी प्रकार निरंतर नए प्रयास करते रहेंगे! जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक भाई बहनों लाभ मिल सके!
साथ ही अपने सभी सोशल मीडिया के मित्रों से आग्रह किया कि श्रमिक भाई बहनों के हित में इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि यह सूचना ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं में कार्यरत अधिक से अधिक श्रमिक भाई बहनों तक पहुंच सके ताकि उनको श्रम विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके।

