एनटीपीसी तपोवन बैराज साइट पर सीआई एसएफ यूनिट द्वारा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए एक मल्टी एजेंसीएक मॉक ड्रिल का आयोजन

बुधवार  03 दिसंबर 2025 स्थान: सीआईएसएफ यूनिट एनटीपीसी तपोवन बैराज साइट ।

ज्योतिर्मठ/ तपोवन। एनटीपीसी तपोवन के आउटपोस्ट बैराज साइट पर आज दिनांक 03 दिसंबर 2025 को सीआईएसएफ यूनिट द्वारा Cloud Burst and Rescue Operation विषय पर एक मल्टी एजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारी, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता तथा विभिन्न सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों के बीच समन्वय को परखना और सुदृढ़ करना था।

इस मॉक ड्रिल में कुल 212 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विभिन्न एजेंसियों के दल शामिल रहे:
मॉक ड्रिल अभ्यास शुरू होने से पहले मॉक ड्रिल में प्रतिभाग कर रहे सभी बल सदस्यों को असिस्टेंट कमांडेंट श्री लक्ष्मण सिंह राठौर ने सभी को ब्रीफ किया।

CISF – 45 कर्मी

NTPC Hospital – 05 कर्मी

NTPC – 30 कर्मी

State Fire and Safety – 10 कर्मी

Indian Army – 30 कर्मी

State Police – 12 कर्मी

ITBP – 25 कर्मी

SDRF – 15 कर्मी

IB – 02 कर्मी

OM Metal – 25 कर्मी

USD Solution – 06 कर्मी

HCC – 12 कर्मी

विशेष प्रदर्शन

भारतीय सेना (Indian Army) ने सीआईएसफ बल कर्मियों के साथ मिलकर River Crossing तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बचाव कार्य किया।

आईटीबीपी (ITBP) ने सीआईएसफ बल कर्मियों के साथ मिलकर Rope Lifting तकनीक का उपयोग कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

अन्य एजेंसियों ने सीआईएसफ बल कर्मियों के साथ मिलकर आपातकालीन चिकित्सा सहायता, फायर एंड सेफ्टी ऑपरेशन तथा त्वरित प्रतिक्रिया दल की भूमिका का प्रदर्शन किया।

निष्कर्ष
इस मॉक ड्रिल ने विभिन्न एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल और आपदा प्रबंधन की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रकार का संयुक्त अभ्यास भविष्य में संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।
। मॉक ड्रिल के सफल समापन उपरांत NTPC के प्रमुख श्री अजय कुमार शुक्ला तथा CISF के असिस्टेंट कमांडेंट श्री लक्ष्मण सिंह राठौर ने सभी एजेंसियों, अधिकारियों और प्रतिभागियों को उनके सक्रिय सहयोग एवं सराहनीय सहभागिता के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा से संबंधित अभ्यासों में सभी एजेंसियाँ इसी प्रकार आपसी तालमेल और तत्परता के साथ मिलकर कार्य करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *