ज्योतिर्मठ। पैनखंडा महोत्सव विकास समिति ज्योर्तिमठ द्वारा आयोजित सात दिवसीय पैनखंडा महोत्सव में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतया क्विज और शतरंज ,कबड्डी , टेबल टेनिस एवं
महिला रस्साकस्सी,आदि शामिल रहे। इन सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने मे युवा विकास खेल समिति ज्योर्तिमठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसमें युवा खेल विकास समिति के सौरभ राणा,समीर डिमरी ललित थपलियाल ,कमल नेगी ,अमित सती,सूरज भुजवान ,सुधीर हिंदवाल ,बिलाल,हर्षवर्धन कमदी, मुकेश नेगी, प्रदीप पंवार,ललित प्रताप,महेंद्र भुजवान, अमित डिमरी, अनिल सकलानी, विजय सती, जयप्रकाश, अमीषा,आस्था, सपना,प्रियांशी भट्ट आदि रहे। युवा खेल विकास समिति के इन सभी पदाधिकारियों को पैनखंडा महोत्सव विकास समिति ज्योतिर्मठ के अध्यक्ष देवेश्वरी शाह एवं संयोजक अनूप नेगी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

