नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों ने छात्राओं को सिखाए पर्यावरण और वन्यजीव सुरक्षा के गुर

 

ज्योतिर्मठ। 22 दिसंबर 2025: पीएम श्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ की Nss के विशेष शिविर के चौथे दिन कक्षा 11वीं और 12वीं की 50 छात्राओं ने आज वन विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद कर पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी प्रबंधन की बारीकियों को समझा।

 

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी श्रीमती चेतना कांडपाल ने छात्राओं को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने ‘इको विकास समिति भ्यूंडार’ के गठन, उसकी कार्यप्रणाली और स्थानीय आजीविका व संरक्षण में इसकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार सामुदायिक भागीदारी से वनों और जैव विविधता को सुरक्षित रखा जा सकता है।

 

अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन: इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी (SDO) श्रीमती सुमन ने भी छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्राओं के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें भविष्य में पर्यावरण प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने के उपायों पर चर्चा की।

 

जागरूकता पोस्टर का विमोचन: कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मानव-वन्यजीव सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ विषय पर आधारित एक सूचनात्मक पोस्टर विद्यालय को भेंट किया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को समझाया कि वन क्षेत्रों के समीप रहते हुए किन सावधानियों को बरतकर सुरक्षित रहा जा सकता है।

 

यह कार्यक्रम भूगोल प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पुष्पा फर्स्वाण तथा एल.टी. हिंदी श्रीमती सुमित्रा राणा के समन्वय में संपन्न हुआ। शिक्षिकाओं ने वन विभाग के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद से छात्राओं में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है। कार्यक्रम में कॉलेज की 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *