हिमालयन गुरुकुल पाठशाला द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश में निशुल्क कक्षाएं शुरू

ज्योतिर्मठ/ तपोवन। 27 फ़रवरी 2025 शनिवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, तपोवन में स्वामी  चित्प्रकाशानंद। (मौनी बाबा) की प्रेरणा से हिमालयन गुरुकुल पाठशाला के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश में निःशुल्क कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया गया।
यह निःशुल्क कोचिंग 35 दिनों तक संचालित की जाएगी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। मौनी बाबा ने बताया कि इस शिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के अनुभवी शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, ताकि छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।
इस सराहनीय कार्य का आयोजन पूरी तपोवन ग्राम सभा के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हिमालयन गुरुकुल पाठशाला, तपोवन में रामेश्वर डोभाल (पी.टी.ए. अध्यक्ष) अभिभावक संघ , सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश डोभाल, आचार्य जनार्दन प्रसाद सती, आचार्य अरविंद त्रिपाठी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मौनी बाबा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर इस निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों की देखरेख एवं अनुशासन हेतु अभिभावकों की भी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर अध्यापकों की भूमिका में भुवनेश पंत, शिवम कैरणी, चंद्रकला रावत, कमलेश नेगी सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *