ज्योतिर्मठ। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ( ज्योतिर्मठ) के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर दिनांक 10 और 11 फरवरी 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार आयोजन के संयोजक ज्योर्तिमठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चरण सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में काम करने वाले अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भाग ले रहे हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वहीं सेमिनार की रूपरेखा सहित महाविद्यालय के विकास को लेकर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रीति कुमारी ने एक पत्रवार्ता की । कहा कि इस सेमिनार का आयोजन टी.एच.डी.सी के तत्वाधान में किया जा रहा है। इससे पहले भी प्रथम चरण में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में संपन्न की जा चुकी है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओंं ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ. नंदन सिंह रावत ने बताया कि पर्यावरण पर जन जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक टी.एच.डी.सी पीपलकोटी है। जिनके सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार के लिए मुख्य स्पीकर डॉ.उदय सिंह रावत पूर्व कुलपति श्री देव सुमन गुरुरामराय आमंत्रित हैं। इससे पूर्व भी जूनियर हाई स्कूल से लेकर स्नातक स्तर तक प्रतियोगिताएं की गई जिसमें चित्रकला, निबन्ध सामान्य ज्ञान ,भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।