। ज्योतिर्मठ। एक अज्ञात व्यक्ति हेलंग में चट्टान पर करीब 30/35 मीटर एक पेड़ के सहारे लटका हुआ था जिसको स्थानीय लोगों,पुलिस द्वारा नीचे उतरने को कहा गया किंतु नहीं उतरा ,sdrf मौके पर गई ,रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया,किंतु यह व्यक्ति नीचे सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा मौके से तुरंत उपलब्ध वाहन द्वारा हॉस्पिटल भेज दिया गया है,उक्त व्यक्ति की उम्र करीब 30 साल प्रतीत होती है,
