चमोली। ज्योतिर्मठ ब्लॉक के उर्गम गांव से अंडर-16 उत्तराखंड क्रिकेट टीम में आदित्य चौहान (अंकुश) पुत्र चंद्रमोहन चौहान का चयन हुआ है। जिसने पूरे उर्गम घाटी के साथ समूचे जोशीमठ क्षेत्र को भी गोरांवित किया।
आदित्य चौहान के पिता चंद्र मोहन चौहान भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति है। पिता चंद्र मोहन चौहान ने बेटे की क्रिकेट के प्रति लगन को देखते हुए भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन दिया। आज उसी का फल है कि बेटा राज्य का नाम क्रिकेट में रोशन कर रहा है।

