विधि विधान के साथ 34 वर्ष बाद उर्गम घाटी के भरकी गांव में मां कालिंका देवी की रथयात्रा का शुभारंभ

झमाझम बारिश के बीच आस्था का उमडा सैलाब, मां कालिका के जयकारों से गुंजायमान हुआ भर्की क्षेत्र, बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह न हुआ कम, दूर दराज से दर्शन के लिए पहुंचे श्रदालु,

चमोली/ ज्योतिर्मठ। उर्गम घाटी के भरकी गांव में मां कालिंका देवी की रथयात्रा 34 साल बाद भ्रमण के लिए लगभग प्रातः पॉच बजे कालिंका मंदिर गर्भगृह से मॉ कालिंका व मायाधार मंन्दिर से मायाधार देवी पंचायत चौक में लाया गया, जंहा विधि विधान के साथ पूजा अर्चनाए आयोजित की गई, देवरा यात्रा नौ माह तक आयोजित होगी क्षेत्र के विभिन्न देवी देवताओं के निशान भी शामिल होंगे। उर्गम घाटी के भरकी गांव में कालिंका देवी की देवरा यात्रा को लेकर ग्रामीण बीते दिनों से तैयारियों में जूटे थे। भूमियाल के पशवा लक्ष्मण नेगी ने बताया कि कालिंका देवी देवरा यात्रा में भूमियाल देवता की छड़ी, कटार व दाणी देवी की कटार भी शामिल होंगे। बताया कि बुधवार को डुमक गांव के कौल घोडिया, पल्ला से मां नंदा देवी व थेंग गांव से जाख देवता के प्रतिनिधि भरकी गांव पहुंचे। अब नौ माह तक देवरा यात्रा अपने पहले पड़ाव की यात्रा में उर्गम घाटी के साथ चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम सहित अन्य धार्मिक स्थल के साथ जोशीमठ, दशोली में अनुसूया माता भमण व विभिन्न गावों का भमण कर ध्याणीयों को आशीर्वाद देगी। क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि को लेकर देवरा यात्रा का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला, सूर्या प्रकाश पुरोहित, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, मेला कमेटी के सचिव रघुवीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नन्दा सिंह नेगी , उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिह रावत व देवेंद्र सिंह सहित कई श्रदालु शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *