नीरज कुमार
हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ज्वालापुर तथा श्री राम नगर सुंदरकांड समिति द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या में श्री राम मंदिर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एक शोभायात्रा निकल गई। यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक के साथ पार्षद गौरव भाटिया ने उपस्थित होकर राम दरबार की पूजा अर्चना करके शोभायात्रा को गोल गुरुद्वारा से रवाना किया।
ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने मंदिर से होते हुए यात्रा राम चौक पर पहुंची और वहां राम और हनुमान जी की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में विशेष रूप से भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की अध्यक्ष प्रमिला दत्त एवं पर शाखा के सदस्यों के अतिरिक्त मुख्य रूप से श्री राम नगर सुंदरकांड समिति की संतोष शर्मा, नीता राणा, नीलम शर्मा, नीलम कोहली, एडवोकेट रविंद्र दत्ता, नरेंद्र कुमार, स्वामी सहजानंद, अखिलेश शर्मा, विजय सेठी, आदर्श पाल तोमर, कमलेश्वर प्रसाद, रीता चौधरी, सुधा टोंक, रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।