ज्योर्तिमठ। आज पीएम श्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया ।प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
प्रेरक समूह की सदस्यों को सम्मानित किया गया एवं पीएम श्री विद्यालय की दृश्यता को बढ़ाने हेतु समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष एवं पीटीए अध्यक्ष द्वारा भी छात्रों को पुरस्कार दिए गए ।
जिसमें वार्ड मेंबर प्रवेश डिमरी द्वारा एवं सतीश डिमरी द्वारा सुमेधा भट्ट , सुषमा डिमरी श्रीमती बबली नेगी द्वारा छात्रों का को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों के मनोबल को बढ़ाया गया एवं नवीन प्रवेश हेतु विद्यालय की समस्त भौतिक सुविधाएं जैसे कंप्यूटर लैब ,अटल टिंकरिंग लैब, ब्यूटी एंड वैलनेस, पुस्तकालय ,क्रीडा कक्ष, कला कक्ष, एवं भौतिक, जीव, रसायन विज्ञान, की प्रयोगशालाएं भी दिखाई गई। अंत में समस्त अभिभावकों समस्त छात्राओं एवं अतिथियों को जलपान कराया गया।