सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

जोशीमठ। सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का वार्षिक उत्सव विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती बंदना के साथ हुई।

वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, हिन्दी नृत्य, शारीरिक के कार्यक्रम, हिन्दी तथा अंग्रेजी नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सोशल मीडिया के प्रभाव के संदेश व योगासन, मीनर, लेजियम, गढ़वाली लोक जागर की प्रस्तुती दी गईं महाभारत नृत्य नाटिका तथा एरोबिक नृत्य की प्रस्तुती ने उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति किशोर पंवार , विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे सहसंयोजक उत्तराखंड ऋषि प्रसाद सती ,कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योग एवम व्यापार मंडल माधव प्रसाद सेमवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार, माधव आश्रम के शंकराचार्य के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी वशिष्ठ जी पूर्व सभासद आरती उनियाल, संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के प्रधानाचार्य द्रवेश्वर थपलियाल, दाताराम बर्तवाल उपस्थित रहे।
वन्ही विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने विद्यालय की प्रगति आख्या के साथ अतिथियों का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य प्रकाश पंवार द्वारा किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति तथा विद्यालय के अभिभावकों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुती की सराहना की गई ।
अंत में नृसिंह जागर एवं नृसिंह अवतार के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। कार्यकम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के आचार्य शारदा प्रसाद, भारत भण्डारी, मनोज बुटोला, हरेंद्र नेगी, कैलाश भट्ट, आशुतोष डोभाल, नितिन भट्ट, चन्द्रकला परमार, आरती नेगी, करिश्मा, बिंदु की अहम भूमिका रही ।

मुख्य अतिथि, विष्टि अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में विद्यालय की प्रगति को सराहनीय बताते हुऐ विधालय के अनेक छात्रों को अलग अलग क्षेत्र की उपलब्धि के लिए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, मातृशक्ति तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *