ज्योतिर्मठ: ब्लॉक प्रमुख सीट पर अनूप नेगी भारी बहुमत से विजय

ज्योर्तिमठ। 14 अगस्त। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को छोड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों का निर्वाचन हो रहा है। सीमांत विकासखंड ज्योतिर्मठ में भी ब्लॉक प्रमुख का निर्वाचन पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रूप संपन्न हो गया है। ज्योतिर्मठ ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनूप नेगी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ मनोज रावत को 18–5 से पीछे छोड़कर एकतरफा जीत हासिल की। 23 सदस्यीय बीडीसी में अनूप नेगी के पक्ष में 18 मत और उनके प्रतिद्वंद्वी डॉ मनोज रावत को 5 मत मिले।

अनूप नेगी की एकतरफा जीत से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गदगद है। अनूप नेगी की जीत का जश्न उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में मनाया। अनूप नेगी इससे पूर्व गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ ही उर्गम घाटी के ल्यांरील्यांरी गांव के निर्विरोध प्रधान और उसके बाद ज्योर्तिमठ ब्लॉक के प्रधानसंघ अध्यक्ष रहने के साथ ही इस बार के चुनाव में क्षेत्रपंचायत सदस्य ल्यांरी–थैणा से निर्विरोध निर्वाचित हुए है। अनूप नेगी ज्योर्तिमठ प्रखंड के अभी तक के सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए है। उनकी जीत के साथ ही उर्गम घाटी के साथ ही पूरे ज्योतिर्मठ विकासखंड को विकास की उम्मीद जग गई है। अनूप नेगी के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा देवेश्वरी शाह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम फरस्वाण, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, अजीत पाल रावत, धर्मेंद्र नेगी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *