ज्योर्तिमठ। मंगलवार को सुबह जोशीमठ टीसीपी के पास चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिस कारण बद्रीनाथ एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए श्रद्धालु हजारों की संख्या में फंस गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनो की लंबी लाइने लगी हुई हैं।
कई यात्री वैकल्पिक मार्ग द्वारा जान जोखिम में डालकर पैदल ही लगभग 5 किमी दूरी तय कर आवाजाही कर रहे हैं। बता दे कि बुधवार 10 जुलाई को जोशीमठ क्षेत्र में बद्रीनाथ विधानसभा का उप चुनाव होना है कई पोलिंग बूथ पार्टियां अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए जान जोखिम में डालकर वैकल्पिक मार्ग से ही आवाजाही कर रहे हैं।
NH एवं BRO द्वारा लगातार सड़क मार्ग खोलने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है दोनों तरफ से जेसीबी मशीने लगाई गई है लेकिन सड़क पर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर इतना अधिक मात्रा में पड़ा है जिसे हटाने में काफी लंबा समय लग सकता है। वही BRO के अधिकारियों का कहना है कि आज देर रात तक सड़क खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जो कि फिलहाल असंभव दिख रहा है।