पारदर्शी तरीके से परीक्षा के संपादन के लिए महाविद्यालय कृतसंकल्पित- प्रोफेसर प्रीति कुमारी

ज्योतिर्मठ, 8 दिसंबर 2025 : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 6 दिसंबर से आधारभूत पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय की प्राचार्य/वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया को संपादित करना उनकी प्राथमिकता है । उन्होंने बी. ए., बीएससी और एम .ए. (राजनीति विज्ञान और इतिहास) के सभी परीक्षार्थियों से अपील की कि वे निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण तैयारी व प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में बैठें। परीक्षा प्रभारी डॉ. सेमवाल ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान महाविद्यालय परिसर में परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल सहित स्मार्ट वॉच , आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लाना वर्जित रहेगा । इस अवसर पर डॉ. किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *