जोशीमठ । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । भीड़ अधिक होने के कारण भक्तों ने जलाभिषेक के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ी । वन्ही सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करते हुए भक्तों ने जय भोलेनाथ एवं हर हर महादेव के जयकारे लगाए।जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय में हो गया।
भक्तों ने भद्रेश्वर महादेव बड़गांव बिल्लेश्वर महादेव,ज्योतेश्वर महादेव, रविश्वर महादेव, बिंधेश्वर महादेव ,कल्पेश्वर महादेव एवं भारत चीन सीमा के नीति घाटी में स्थित छोटे अमरनाथ के नाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा टिमर सेण महादेव आदि शिवलिंगों पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
दिनभर शिवालयों में अखंड कीर्तन भजन चलता रहा। साथ ही कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओ के लिए भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया ।