बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर-नारायण महोत्सव का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में निकली डोली यात्रा

बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम में बुधवार से दो दिवसीय नर-नारायण महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया। प्रातः श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान नर-नारायण की उत्सव मूर्ति का महाभिषेक, पूजन, भोग एवं आरती मंदिर के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी जी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ।

इसके उपरांत प्रातः 9:30 बजे भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली भक्तजनों के साथ माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई। माता मूर्ति मंदिर में नायब रावल श्रीमान सूर्यराग नंबूदरी ने भगवान का महाभिषेक, पूजन व भोग अर्पित किया गया।

दोपहर 12:30 बजे डोली पुनः यात्रा करते हुए बदरीनाथ मंदिर लौट आई। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति एवं उल्लास से सराबोर रहा।
“उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने नर-नारायण जन्मोत्सव के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की।”
महोत्सव में मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी जी, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी, सचिन कुमार, अमित पंवार, राजदीप सनवाल, प्रदीप कुंवर, हर्षमणि सती, एवं डोली प्रभारी नरेंद्र खाती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यात्रा एवं आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल, आईटीबीपी, भारतीय सेना एवं एसडीआरएफ के जवान तैनात रहे। महोत्सव का अगला दिन भगवान की जन्मस्थली लीला ढूंगी में विशेष पूजा-अर्चना के साथ मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *