ज्योतिर्मठ । लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र के मनोहर बाग जंगलात भैना तोक में भरत सिंह बिष्ट के मकान के पुस्ते में अचानक भू -धंसाव हो गया।
अपनी सुरक्षा की चिंता को लेकर मकान मालिक ने सूचना अपने वार्ड के सभासद सौरभ राणा के माध्यम मामले की जानकारी उपजिला अधिकारी ज्योतिर्मठ को देते हुए एक पत्र दिया। मामले की गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उपजिला अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ द्वारा तुरंत प्रशासन की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा गया।
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा की मकान का जायजा लेने के बाद, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावितों के सुरक्षा के लिए खुले स्थान में वैकल्पिक टेंट लगाया गया। साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी गई
उपजिला अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रभावितों की सुरक्षा के लिए अन्य सुरक्षित स्थानों पर भी उनके रहने के लिए कमरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस नगर पालिका से बात कर अतिशीघ्र मकान के पुस्ते की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।