ज्योतिर्मठ। नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ में कांग्रेस प्रत्याशी देवश्वरी शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे बीजेपी की सुषमा डिमरी को 446 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी देवश्वरी शाह को 2341, बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी को 1895, निर्दलीय किरण देवी 404, नोटा को 18 वोट मिले।
सदस्य पद के लिए गांधी नगर वार्ड-1 में ललिता देवी, वार्ड-2 मारवाड़ी से प्रदीप भट्ट , नृसिंह मंदिर वार्ड-3 से दीपक शाह, सिंहधार वार्ड-4 में राजेश्वरी भंडारी , मनोहर बाग वार्ड-5 से सौरभ राणा, वार्ड-6 डाडों से जयदीप मंद्रवाल, वार्ड-7 सुनील से सुशील, परसारी वार्ड-8 में सुनीता देवी,रविग्राम वार्ड-9 प्रवेश डिमरी ने सदस्य पद पर जीत दर्ज की।