ज्योतिर्मठ। देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीमांतवर्ती क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने ज्योतिर्मठ ब्लॉक परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना की।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति के नारों से पूरा ब्लॉक परिसर गूंज उठा। वहीं जोशी ने ब्लॉक परिसर में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के 78 वां वर्षगांठ एवं 79वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं ।
इस महापर्व पर हम सब लोगों उन सच्चे वीर सपूतों को भी हमें याद करना चाहिए जिन्होंने भारत देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर जोशी द्वारा शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई , जिन्होंंने देश की आजादी के लिए अपनेे प्राणों का बलिदान दिया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को मिष्ठान किया गया। इस अवसर पर विकासखंड ज्योतिर्मठ के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।