ज्योतिर्मठ । शुक्रवार 10 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी चमोली के पूर्व जिला अध्यक्ष, ग्राम सभा तपोवन के पूर्व प्रधान एवं बद्री केदार मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व0 मोहन प्रसाद थपलियाल जी की 5 वीं पुण्यतिथि पर उन्हीं के नाम से चल रहे “स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तपोवन ढाक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोज किया गया। जिसमें प्रशिक्षण संस्थान में सीमांतवर्ती क्षेत्र के स्थानीय लोगों एवं उनके परिवार जनों द्वारा उन्हें पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वहीं उनके ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश थपलियाल ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। साथ ही अपने पिता के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि ,, आज के दिन आप हम को छोड़कर चले गए थे। आपकी यादें आपका आशीर्वाद सदा हमारे साथ बना रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य भालचंद्र चमोला द्वारा शांति पाठ के साथ किया गया। इस अवसर पर लोक कवि भगत सिंह “हिमाद” एवं ” स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” के अध्यापक एवं संस्थान में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
वहीं जोशीमठ नगर क्षेत्र में भी भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी थपलियाल जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।