ज्योर्तिमठ। वन आरक्षी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के ज्योर्तिमठ रेंज एवं फूलों की घाटी के सभी वन कर्मियों ने आज दूसरे दिन भी अपनी लंबित 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रभागीय कार्यालय नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योर्तिमठ में शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन एवं कार्यबहिष्कार किया। वन कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी लंबित 6 सूूूत्रीय मांगे पूरी नहीं होती है । तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
वन कर्मियों की मुख्य रूप से 6 सूत्रीय लंबित मांगे इस प्रकार हैं।
1.उत्तराखंड अधीनस्थ बन सेवा नियमावली 2016 को पुनः लागू करने संबंधी एवं वन दरोगा भर्ती का तत्काल रोकना।
2. वन आरक्षी वर्दी नियमों में संशोधन(एक स्टार कॉम्पेक्ट वर्दी) किए जाएं 3
. 10 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर यूके आरक्षियोंकी पदोन्नति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए
4.उत्तराखंड शासन मंत्रीपरिषद अनुभाग देहरादून की पत्र संख्या 282/32151/2022 दिनांक 21.12.2016 के मद संख्या 10, वन विभाग के फ्रंटलाइन स्टाफ को 24× 7 दिन का कार्य करने पर एक माह का अतिरिक्त वेतन दिए जाने संबंधी आख्या वन विभाग द्वारा आख्या उपलब्ध कराए जाने सम्बन्धी।
5. बेहतर कार्यपरिस्थितियों एवं वन बीट अधिकारियों के लिए अधिक सुरक्षा उपाय किया जाए। 6. समस्त फील्ड कर्मचारियों को आवास भत्ता प्रदान किया जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पार्क के वनबीट अधिकारी अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह राणा, महामंत्री नागेंद्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा एवं कोषाध्यक्ष सुशील चौहान सहित सभी कर्मचारी शामिल रहे।