चिपको आंदोलन की स्वर्ण जयंती पर रविग्राम खेल मैदान में भव्य कार्यक्रम। माता श्री मंगला देवी ने किया गौरा देवी की सहेलियों को सम्मानित

जोशीमठ। इस वर्ष 26 मार्च को विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जोशीमठ के रवि ग्राम खेल मैदान में सीमांतवर्ती क्षेत्र के लोक एवं पारंपरिक पौणा नृत्य के साथ 50वीं वर्ष गांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीएस जनरल अनिल चौहान की धर्मपत्नी अनुपमा चौहान मोजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत एमजी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सीमांत वर्ती क्षेत्र का पारंपरिक पौणा नृत्य, रानी राधिका नृत्य ,भारत तिब्बत व्यापार बंदी के बाद की परिस्थिति पर आधारित लोक नृत्य एवं विकासखंड के विभिन्न गांवो की महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ खेलकूद प्रतियोगिता रही।

वन्ही माता मंगला जी ने गौरा देवी के पुत्र चंद्र सिंह एवं गौरा देवी की सहयोगी बाली देवी,जेठूली देवी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

चिपको आंदोलन की जन्मदातरी गौरा देवी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौरा देवी ने जिस प्रकार ने अपने सहयोगियों के साथ पेड़ों पर चिपक कर पेड़ों को काटने से बचाया। यह मातृशक्ति एवं हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। यहीं से चिपको आंदोलन का जन्म हुआ जोकि आज चिपको आंदोलन के नाम से विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन बन गया है।
कार्यक्रम का आयोजन गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष सोहन राणा सचिव पुष्कर राणा, वैशाख सिंह रावत, नंदन सिंह रावत, धन सिंह घरिया, धन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत एवं मंच संचालन के लिए नवीन पंत एवं सुरेंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बद्री केदार मंदिर समिति की पूर्व सीईओ बीडी सिंह ,पूर्व धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, हरीश भंडारी ,राकेश भंडारी, पूर्व सभासद समीर डिमरी, लक्ष्मण फरकिया, शुभम रावत सौरभ राणा प्रेम बुटोला एवं ललिता देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *