ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी ने महाविद्यालय गोपेश्वर में संयुक्त रूप से लगाया निशुल्क शिविर

चमोली । गुरुवार 19 जून को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम्नेजियम हॉल में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली और महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई के सामूहिक तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यहां की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। दिनांक 19/6/2025 डॉक्टरों की एक पूरी टीम ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर पहुंची। जिसमें फिजिशियन के तौर पर डॉ0 शिवम सेमवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 सूरज मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 नरेंद्र बुटोला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 नितिशा कपूर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 समीर के द्वारा 150 से अधिक लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया व निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी।

वही शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार सीमांत वर्ती जनपद चमोली आज भी स्वास्थ्य संबंधी जैसे मूलभूत सुविधाओं से कई मामलों में वंचित है। ज्यादातर अस्पताल आज भी रेफर सेन्टर बने हुए हैं। इस स्थिति  में पहाड़ोंं में इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर यहांं के गरीब असाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इस एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एम0 पी0 नगवाल, जिला रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश डोभाल, सचिव सुरेंद्र सिंह रावत व शंकर सिंह साथ ही यूथ रेड क्रॉस इकाई के जिला संयोजक डॉ0 डी0 एस0 नेगी, महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस इकाई के संयोजक डॉ० एस0 एल0 बटियाटा, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 स्वाति नेगी, यूथ रेड क्रॉस इकाई की सदस्य डॉ0 विधि ढौंढियाल,डॉ0 कुलदीपसिंह नेगी व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा यूथ रेड क्रॉस इकाई के 70 से अधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *