केदारनाथ/रुद्रप्रयाग। रविवार। आज सुबह समय लगभग 05:30 बजे गुप्तकाशी स्थित आर्यन हेली एविएशन का हेलीकॉप्टर 06 यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए निकला था, जो अपने निर्धारित समय पर गुप्तकाशी नहीं पहुंच पाया बाद में पता चला कि हेली केदारनाथ से गुप्तकाशी आते समय अचानक मौसम खराब होने के कारण बादल आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार जिस स्थान में हेली क्रैश हुआ वह स्थान गौरीकुंड से लगभग 05 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान है।
दुर्घटना वाले स्थान में मौजूद लोगों द्वारा एक वीडियो स्थानीय लोगों को भेजा गया है, जिसमें हैली क्रैश होने के बाद उसमें आग लगी दिखाई दे दी । सूचना पाते ही SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दुर्घटना में हेली सवार सभी लोगों की मारे जाने की दुखद खबर है। जिनमें
1.राजवीर-पायलट
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद
4.तृष्टि सिंह
5.राजकुमार
6.श्रद्धा
7.राशि बालिका उम्र 2वर्ष