चमोली। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी द्बारा आज दिनांक 10 नवम्बर को नीती घाटी में मई 2026 में होने वाले हाई आल्टीटयूड अल्ट्रा मैराथन के लोगो का विधिवत उदघाटन किया गया है इस अवसर पर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व धिराज र्गब्याल भी मौजूद थे , हाल ही में सम्पन्न हुई आदिकैलाश अल्ट्रा मैराथन की प्रधानमंत्रि नरेंद्र मोदी जी द्वारा देहरादून में की गयी तारीफ से प्रभावित हो शासन व पर्यटन विभाग पूरे जोर शोर से नीती अल्ट्रा मैराथन की तैय्यारी में जुट गया है
इस मैराथन की दूरी 50 किलोमीटर से उपर की होगी जिसमें सम्पूर्ण भारत से लगभग 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की सम्भावना है ये समस्त नीती घाटी के लिए गौरव का विषय है

