जोशीमठ क्षेत्र के सबसे घनी आबादी एवं सबसे खुबसूरत गांव बड़गांव में इस बार भी रंगों का महापर्व होली ढोल दमाऊं की थाप पर बड़े हर्षो उल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
गांव के युवकों,बच्चो एवं महिलाओं ने घर-घर जाकर एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वही स्थानीय ग्रामीण एवं महिलाओं ने होली की गढ़वाली गाने एवं ढोल दमो की थाप पर सामूहिक नृत्य कर धूम धाम से होली के उत्सव को मनाया।
गांव में लोगों ने घर घर में होली के मुख्य पकवान गुजिया एवं पहाड़ी व्यंजन बनाकर एक दूसरे को खिलाया,स्नेह और सद्भाव से सराबोर रंगो का लोक एवं पारंपरिक त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।