औली। औली रोड पर यात्रियों के वाहनों का बर्फ में फिसलने से जोशीमठ प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नया ट्रैफिक व्यवस्था प्लान शुरू कर दिया है। जोशीमठ से ओली के लिए सीधे कोई गाड़ी यात्रीयों की नहीं भेजी जा रही हैं। रवि ग्राम फील्ड से लोकल 4 bye 4 गाड़ियों से यात्रियों को ओली भेजा जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा और जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था की है।
