ज्योतिर्मठ: भारत सेवाश्रम संघ द्वारा आठवां वार्षिक महोत्सव श्री बासंती दुर्गा पूजा, रामनवमी व अन्नकूट उत्सव का भव्य आयोजन

ज्योर्तिमठ। 3 अप्रैल 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक ज्योतिर्मठ भारत सेवाश्रम संघ के मंदिर में ज्योतिर्मठ के भारत सेवाश्रम के अध्यक्ष स्वामी प्रियव्रता नन्द जी सन्यासी के मार्गदर्शन में शक्तिशाली राष्ट्र गठन ,शांति अखंडता व हिंदू संघ बध्यता के संकल्प हेतु 8वां वार्षिक महोत्सव श्री श्री बासंती दुर्गापूजा, रामनवमी एवं अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर प्रतिदिन सायंकाल में वीर भावोद्वीपक दीपक मां की आरती के साथ श्री श्री गुरु जी एवं श्री शिव जी की पूजा आरती, पुष्पांजलि दीक्षा दान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। प्रतिदिन देवी के अलग-अलग स्वरूपों की वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ पूजा की जा रही है।

इस धार्मिक कार्यक्रम में संघ के स्वामी विश्वात्मा नंद जी महाराज (प्रधान संपादक) के साथ स्वामी नित्य नित्यव्रतानंद जी (झारखंड )स्वामी भूतेशानंद जी (झारखंड) स्वामी अमृतानंद जी (उड़ीसा) एवं सन्यासी मंडली एवं ज्योतिर्मठ के स्थानीय लोगों एवं महिलाओं गणमान्य उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

प्रतिदिन सायं काल में श्री गोडियो नृत्य भारती ग्रुप (सुमित प्रमाणिक) की मधुर धुन पर माता रानी , भगवान शंकर के भजनों के साथ अन्य भजन गाकर आश्रम में पहुंचे सभी भक्तों को भाव विभोर करते हुए भक्ति का संचार कर रहे हैं।

वही भारत सेवाश्रम संघ ज्योतिर्मठ के अध्यक्ष स्वामी प्रियव्रतानंद जी सन्यासी ने बताया 7 अप्रैल को महादशमी के दिन दशमी विहित पूजा का समापन के पश्चात अपराह्न में सिंदूर उत्सव एवं देवी की प्रतिमा का विसर्जन के लिए शोभा यात्रा सम्पन्न की जाएगी। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *