ज्योतिर्मठ : अवैध स्मैक के साथ युवाओं को बर्बाद करने वाला तस्कर को पुलिस ने दबोचा

युवाओं को बर्बाद करने वालों पर चमोली पुलिस का शिकंजा: एसपी चमोली की रणनीति लाई रंग,अवैध स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

ज्योतिर्मठ। जनपद में नशे के सौदागरों के विरुद्ध *पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार* का अभियान रंग ला रहा है। कप्तान के कार्यभार संभालने के बाद से ही चमोली पुलिस ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। नशे के खात्मे के लिए एसपी चमोली ने एसओजी और सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले तस्करों पर पैनी नजर रखी जाए।

इसी क्रम में आज पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र राणा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में कोतवाली ज्योतिर्मठ व SOG की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ग्रीफ टीसीपी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से *07.24 ग्राम अवैध स्मैक* बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान *रुपेश पँवार पुत्र गोपाल सिंह पँवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम पाखी, ज्योतिर्मठ* के रूप में हुई है।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्योतिर्मठ में *मुकदमा अपराध संख्या 42/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एसपी चमोली ने जनपद वासियों को आश्वस्त किया है कि *नशे का व्यापार करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की है कि यदि कहीं भी नशे की अवैध बिक्री की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। चमोली पुलिस जनसुरक्षा और नशा मुक्त समाज के लिए सदैव तत्पर है।*

पुलिस टीम*

1- उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल
2- कांस्टेबल दीपक भंडारी
3- कांस्टेबल चेतन
4- हेड कांस्टेबल दीपक कुकरेती (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप)
5- कांस्टेबल आशुतोष तिवारी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *