ज्योतिर्मठ क्षेत्र में आयोजित 7 दिवसीय पैनखंडा महोत्सव का बुधवार को सांस्कृतिक गरिमा एवं पुरस्कार वितरण के साथ सकुशल समापन हो गया। मेले को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने मे पैनखंडा महोत्सव विकास समिति ज्योतिर्मठ के अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, संयोजक ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी के साथ ही समिति के अन्य पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका ज्योतिर्मठ के सभी वार्डो के सभासदो की मुख्य भूमिका रही। समापन के अवसर पर बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
महोत्सव के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, लोककला और सामाजिक एकता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। स्थानीय एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोकनृत्य, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा और देव परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए ग्रामीणों एवं पर्यटकों ने भी कार्यक्रमों का आनंद लिया।
समापन समारोह में आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया। तथा भविष्य में महोत्सव को और व्यापक रूप देने का संकल्प लिया। यह महोत्सव क्षेत्रीय संस्कृति के संरक्षण और प्रचार में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

