नहीं सहेंगे चार धामों का अपमान ।
ज्योतिर्मठ। छात्र नेताओं ने चारों धामों के मार्गों में पान मसाला एवं गुटखा तम्बाकू की कंपनिया द्वारा अपने होर्डिंग बैनर पर चार धामों के फोटो के साथ विज्ञापन का विरोध शुरू कर दिया है। कहा कि चार धामों की मर्यादा एवं देव भूमि उत्तराखंड के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है । जिसका विरोध महाविद्यालय ज्योतिर्मठ के छात्र नेताओं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तंबाकू कंपनियों द्वारा अपने होर्डिंग बैनर पर चारों धामों की फोटो के साथ तंबाकू एवं पान मसाला का प्रचार- प्रसार वाला बैनर फाड़ कर किया।
वहीं छात्र नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अंकेश रावत अंकित फर्स्वाण का कहना है कि चार धामों में देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं जिनसे उनकी आस्था की पूर्ति होती है जहां एक ओर देव भूमि उत्तराखंड के लोग अपनी विरासत, संस्कृति आदि बचाने में लगे हुए हैं और ये कंपनियां ऐसे अमर्यादित होर्डिग बैनर लगा कर अपने व्यापार चमकाना चाहते हैं। ऐसे अमर्यादित विज्ञापनों को हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कहा कि होर्डिंग बैनर के साथ हमारे देव भूमि के पावन पवित्र धामों की मर्यादा खराब की जा रही है। इसमें शासन एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी सचेत होना चाहिए। यदि ऐसे होर्डिंग बैनर फिर से लगाए जाएंगे तो हम फाड़ देंगे।