ज्योर्तिमठ। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने और आमजनमानस की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों और आसामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी रखने तथा प्रभावी रूप से गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 22.02.25 को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस द्वारा कस्बा ज्योतिर्मठ के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रुप से गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों व गली-मोहल्लों को चिह्नित कर सघन चेकिंग की गयी। जहां अराजक तत्व एकत्रित होकर महिलाओं व बालिकाओं पर छीटाकंशी करते है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना है।